पटना समाहरणालय में जिलाधिकारी कार्यालय एवम अन्य अनुभाग यथा स्थापना, राजस्व, आर्म्स, सामान्य, नज़ारथ एवं विधि कार्यालय होते हैं | इसके आलावा जिला स्तर के कार्यालय ट्रेजरी, रजिस्ट्री, उत्पाद, आपूर्ति, शिक्षा, निर्वाचन , जन सम्पर्क, आपदा प्रबंधन , सामाजिक सुरक्षा, सांख्यिकी, बचत,लोक शिकायत और राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद हैं |